खास की बजाय आम लोगों पर ध्यान दे योगी सरकार : चौधरी

समाजवादी पार्टी (सपा) के कद्दावर नेता एवं उत्तर प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने आरोप लगाया है कि गरीबों के प्रति सरकार की हमदर्दी दिखावटी है;

Update: 2020-04-20 03:31 GMT

बलिया। समाजवादी पार्टी (सपा) के कद्दावर नेता एवं उत्तर प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने आरोप लगाया है कि गरीबों के प्रति सरकार की हमदर्दी दिखावटी है और वास्तव में सरकार कुछ खास लोगों के हित में काम कर रही है।

श्री चौधरी ने रविवार को कहा कि आम आदमी के हित में जारी सरकार के आदेश निर्देश केवल अखबार,रेडियो, दूरदर्शन और समाचार चैनलों पर दिख रहे हैं। सूबे में शासन का मतलब वर्तमान में कुछ खास लोगों और उनसे जुड़े इलीट वर्ग का हित रह गया है।

उन्होने कहा कि आम आदमी के साथ क्या व्यवहार हो रहा है,उसका ताजा आंकलन अम्बेडकर नगर के उस रोते पिता की तस्वीर से की जा सकती है। अम्बेडकरनगर में उस पिता का बेटा बिस्कुट खरीदने गया था और पुलिस ने उसे बड़ी बेरहमी से पीटा जिससे उसकी मौत हो गई। हाईवे पर मजदूर को मुर्गा बनानेवालों, समूह में बैठाकर मजलूमों पर केमिकल का छिड़काव करनेवालों और पैदल घर आ रहे मजदूरों की पिटाई के मामले में मुख्यमंत्री ने पूर्व में ही कड़ी कार्रवाई की होती तो अम्बेडकरनगर की दुखद घटना नहीं हुई होती।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि देश के करोड़ों लोग दूरदराज के महानगरों में फंसे हुए हैं।ये लोग कोरोना से नहीं भूख से दम तोड़ रहे हैं। फंसे हुए इन लोगों में बड़ी तादाद यूपी के लोगों की है और इसमें सर्वाधिक पूर्वांचल के लोग हैं। इन लोगों की आह को नजरअंदाज करना अमानवीय अपराध है और यह अमानवीय अपराध शासन लगातार कर रहा है।

उन्होने कहा कि इसे मुख्यमंत्री को निजी तौर पर संज्ञान में लेना चाहिए और शासन को इलीट क्लास की मानसिकता से बाहर आकर आम आदमी के लिए काम करना चाहिए। नेता प्रतिपक्ष ने कोरोना को हराने के लिए लोगों से तीन मई तक अपने घरों में रहने और खेतीबारी या अन्य जरूरी कार्य से निकलने की स्थिति में फिजिकल दूरी बनाए रखने की अपील की है।

Full View

Tags:    

Similar News