कुत्तों के आतंक पर योगी सरकार संवेदनशून्य : सपा

कुत्तों के आतंक पर समाजवादी पार्टी ने सूबे की भाजपा सरकार पर हमला बोला है। सपा ने कहा है कि उत्तर प्रदेश के कई जनपदों में पिछले कई दिनों से आवारा आदमखोर कुत्तों का आतंक है;

Update: 2018-05-13 22:58 GMT

लखनऊ। कुत्तों के आतंक पर समाजवादी पार्टी ने सूबे की भाजपा सरकार पर हमला बोला है। सपा ने कहा है कि उत्तर प्रदेश के कई जनपदों में पिछले कई दिनों से आवारा आदमखोर कुत्तों का आतंक है। अब तक सैकड़ों लोग इनके शिकार हो चुके हैं और एक दर्जन से ज्यादा मासूम बच्चों की मौत हो चुकी है। इतना होने पर भी सत्तारूढ़ भाजपा सरकार संवेदनशून्य लग रही है। 

पार्टी ने कहा है कि ऐसा प्रतीत होता है कि मुख्यमंत्री को मासूमों की मौत की चिंता नहीं है। 

पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राजेंद्र चौधरी ने आईपीएन से बातचीत में कहा कि सीतापुर के खैराबाद क्षेत्र के महेशपुर चिलवारा गांव में आज भी एक 10 वर्षीय बच्ची को आवारा कुत्तों ने नोंच डाला। इससे पूर्व दर्जन भर बच्चों की मौत कुत्तों के हमलों से हुई हैं। फरु खाबाद के थाना जहानगंज में और मेरठ में भी कुत्तों का आतंक है। जिन घरों में मौत का तांडव हो चुका है वहां मर्मभेदी चीखें ही सन्नाटा तोड़ती हैं। 

चौधरी ने कहा कि भाजपा की राज्य सरकार आदमखोर कुत्तों को पकड़ने या पहचान करने में पूरी तरह विफल साबित हुई है। सरकार की निष्क्रियता और अकर्मण्यता का इससे बड़ा और निंदनीय प्रमाण और क्या हो सकता है? उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सीतापुर जाकर भी लौट आए, लेकिन आवारा कुत्तों की पकड़ तक नहीं हो पाई है।

Full View

Tags:    

Similar News