योगी की सरकार दवाब की राजनीति से नहीं डरने वाली: स्वास्थ्य मंत्री
उत्तर प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री सिद्घार्थ नाथ सिंह ने अपने समकक्ष मंत्री ओम प्रकाश राजभर के आरोपों का जवाब दिया;
वाराणसी। उत्तर प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री सिद्घार्थ नाथ सिंह ने अपने समकक्ष मंत्री ओम प्रकाश राजभर के आरोपों का जवाब देते हुए आज कहा कि योगी आदित्यनाथ की सरकार दवाब की राजनीति से नहीं डरने वाली है।
राज्य की भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) की नेतृत्व वाली गंठबंधन सरकार की सहयोगी सुहेल देव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश के पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांग सशक्तीकरण मंत्री राजभर ने कल अपनी ही सरकार को ‘कटघरे’ में खड़ा कर दिया था।
उन्होंने सरकार पर गरीबों से वादाखिलाफी एवं भ्रष्टाचार की अनदेखी करने के गंभीर अरोप लगाये थे।
उनका कहना था कि मंत्रिमंडल में गरीबों, अति दलितों एवं अति पिछड़ों के मुद्दे उठाने पर उसे मजाक समझा जाता है।
सिंह ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन कर के सरकार का पक्ष रखा। उन्होंने राजभर का नाम लिये बिना कहा,“हम लोकतंत्र में विश्वास रखते हैं। बातचीत के कई प्लेटफॉर्म हैं। उन पर किसी भी मुद्दे पर बातचीत हो सकती है। हम कैबिनेट बैठक में बातचीत कर सकते हैं।
”
उन्होंने कहा कि राज्य में “जंगल राज” समाप्त हो गया और अब “योगी राज” चल रहा है। संगठित अपराध न के बराबर रह गए हैं, जिससे बेहतर माहौल बना है। यही वजह है कि देशी-विदेशी कंपनियां अपना व्यापार बढ़ाने में अब रुचि ले रही हैं।