योगी ने सांसदों और विधायकों से मिलने का समय नियत किया
उत्तर प्रदेश में हर रोज जनता से मिलने वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज सांसदों और विधायकों से मिलने का समय नियत किया;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-05-01 17:17 GMT
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में हर रोज जनता से मिलने वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज सांसदों और विधायकों से मिलने का समय नियत किया। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री अब प्रत्येक शुक्रवार को शाम चार से पांच बजे के बीच सांसदो और प्रत्येक सोमवार और वृहस्पतिवार को उसी समय विधायकों से मुलाकात कर सकते हैं।
बैठक उनके एनेक्सी कार्यालय के पांचवें मंजिल पर होगी। सांसदों और विधायकों को बैठक के दौरान किसी के साथ नहीं लाने का अनुरोध करते हुए योगी कहा कि जन प्रतिनिधियों को अपने निर्वाचन क्षेत्रों में अधिक समय देना चाहिए और लोगों की समस्याओं का निराकरण कर उनकी सहायता करनी चाहिए।