योगी जुटे मोदी के पांच ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था के सपने को साकार करने में

 उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देश की अर्थव्यवस्था को पांच ट्रिलियन डॉलर पहुचाने के सपने को साकार करने के लिए कई योजनाये शुरू की है।;

Update: 2019-09-26 13:39 GMT

लखनऊ ।  उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देश की अर्थव्यवस्था को पांच ट्रिलियन डॉलर पहुचाने के सपने को साकार करने के लिए कई योजनाये शुरू की है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार शाम को यहां संवाददाताओं से अनौपचारिक बातचीत में कहा कि राज्य के 75 जिलों पर ध्यान केंद्रित करते हुए 2024 तक एक ट्रिलियन डॉलर तक पहुचाने का लक्ष्य रखा है जो देश की अर्थव्यवस्था को पांच ट्रिलयन डालर तक की पहुचाने के लिये उत्तर प्रदेश मुख्य मशाल वाहक साबित होगा।

उन्होंने कहा कि वन डिस्ट्रिक्ट, वन प्रोडक्ट (ओडीओपी) योजना पहले से ही निर्यात में वृद्धि के साथ उत्साहजनक परिणाम दे रही है, राज्य सरकार ने अब उद्यमियों को सड़क, रेल और हवाई संपर्क में जैसे महत्वपूर्ण बुनियादी ढाँचे में सुधार लाने की योजना बनाई है। इसके अलावा बुनियादी सुविधाएं जैसे बिजली, पेयजल, सीवेज, साफ-सफाई और प्रमुख रूप से बेहतर कानून व्यवस्था की कई योजनायें बनायी है।

Full View

Tags:    

Similar News