योगी सरकार के बजट से आम जनता मायूस : मायावती
उत्तर प्रदेश विधानसभा में आज योगी सरकार के पेश किये बजट को विपक्षी दलों ने गरीब, किसान और मजदूर वर्ग के साथ सरासर धोखा करार दिया वहीं सत्तारूढ भारतीय जनता पार्टी ने इसे अब तक सबसे विकासकारी बजट बताया;
लखनऊ । उत्तर प्रदेश विधानसभा में आज योगी सरकार के पेश किये बजट को विपक्षी दलों ने गरीब, किसान और मजदूर वर्ग के साथ सरासर धोखा करार दिया वहीं सत्तारूढ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने इसे अब तक सबसे विकासकारी बजट बताया है।
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती ने कहा कि बजट से आम जनता, गरीब, मजदूर, किसान और अन्य मेहनतकश लोगों के साथ-साथ बेरोजगार युवकों को बहुत ही मायूसी हुई है।
सरकार ने इन वर्गों के साथ धोखाधड़ी की है।
उत्तर प्रदेश जैसे बड़े और घनी अाबादी वाले प्रदेश के लिये मात्र 36 हजार करोड़ रूपये की कर्ज माफी ऊँट के मुँह में जीरा साबित होगा।
मोदी सरकार ने प्रदेश में भाजपा सरकार बन जाने पर भरपूर केन्द्रीय सहायता देकर उत्तर प्रदेश काे ’उत्तम प्रदेश’ बनाने का बार-बार वायदा किया था, लेकिन योगी सरकार के बजट में इसकी कोई झलक नहीं मिलती है, जो प्रदेश की 22 करोड़ जनता के लिये काफी दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण बात है।
सुश्री मायावती ने कहा कि बजट के प्रावधानाें से ऐसा नहीं लगता है कि प्रदेश में बड़े पैमाने पर व्याप्त गरीबी तथा बेरोजगारी हटाना सरकार की प्राथमिकता है।
इसके अलावा नागरिकों पर अतिरिक्त टैक्स नहीं लगाना भाजपा सरकार की मजबूरी है क्योंकि मोदी सरकार ने जी.एस.टी. की नई कर व्यवस्था को लागू करके पहले ही लोगों की कमर तोड़ दी है।
समाजवादी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने कहा कि बजट से सभी को घोर निराशा हुई है।
उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव ने अपने मुख्यमंत्रित्वकाल में उत्तर प्रदेश के विकास को एक दिशा देने वाला बजट पेश किया था जबकि योगी सरकार का बजट पूर्णतया दिशाहीन है।
गांव, गरीब, किसान, नौजवान, दलित, अल्पसंख्यक और महिलाओं के हित इस बजट में सुरक्षित नहीं हैं।