योगी ने कुंभ को सफल बनाने में नायडू से मांगा सहयोग

योगी आदित्यनाथ ने आज उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू से मुलाकात करके इलाहाबाद में आयोजित होने वाले सबसे बड़े आध्यात्मिक समागम ‘कुंभ -2019’ को सफल बनाने में सहयोग करने का अनुरोध किया।;

Update: 2018-01-06 17:04 GMT

 

नयी दिल्ली।  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू से मुलाकात करके इलाहाबाद में आयोजित होने वाले सबसे बड़े आध्यात्मिक समागम ‘कुंभ -2019’ को सफल बनाने में सहयोग करने का अनुरोध किया।

योगी आदित्यनाथ ने नायडू के आवास पर जाकर उनसे मुलाकात की और इलाहाबाद के पवित्र संगम पर लगने वाले कुंभ मेले का प्रतीक चिह्न भेंट किया। नायडू ने कुंभ के आयोजन को लेकर मुख्यमंत्री के प्रयासों की सराहना की और उन्हें हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया ।

दिल्ली के दौरे पर आये योगी आदित्यनाथ ने विदेश राज्य मंत्री जनरल वी के सिंह से भी मुलाकात की । भारतीय सांस्कृतिक सहयोग परिषद के अध्यक्ष विनय सहस्त्रबुद्धे भी योगी आदित्यनाथ से मिले ।

मुख्यमंत्री ने आगामी 21-22 फरवरी को राज्य में आयोजित होेने वाले निवेशकों के सम्मेलन में विदेशी उद्योगपतियों के साथ संपर्क साधने में दोनों की मदद मांगी ।

योगी आदित्यनाथ से परिवार एवं स्वास्थ्य कल्याण राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने भी मुलाकात की और राज्य की स्वास्थ्य स्थिति सुधारने पर विचार -विमर्श किया ।

Tags:    

Similar News