योगी आदित्यनाथ ने कहा रामराज्य में मिलेगी गरीबों को मूलभूत सुविधाएं

योगी ने कहा कि गरीब को रोटी,कपड़ा,आवास सहित मूलभूत सुविधाएं देगें तब रामराज्य आयेगा;

Update: 2018-09-29 19:37 GMT

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि गरीब को रोटी,कपड़ा,आवास सहित मूलभूत सुविधाएं देगें तब रामराज्य आयेगा।

योगी ने आज यहां ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ की 49वीं एवं राष्ट्रसंत ब्रह्मलीन महन्त अवेद्यनाथ की चतुर्थ पुण्यतिथि समारोह में कहा कि अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य मन्दिर बनें यह समाज एवं राष्ट्र तय करेगा लेकिन रामराज्य की स्थापना तो हम अपने पुरूषार्थ से कर सकते है।

सन्त-महात्मा और देश की जनता रामराज्य को चरितार्थ करने के लिए सरकार के साथ कदम से कदम मिलाकर चले और सरकार इस दिशा में अपना काम प्रारम्भ कर चुकी है।

उन्होंने अपने गुरू ब्रहमलीन अवेद्यानाथ को श्रद्धान्जलि देते हुए कहा कि महन्त अवेद्यनाथ समन्वय, सहनशीलता, संस्कार, प्रखर-राष्ट्रभक्ति, समाज सेवा की प्रतिमूर्ति थे। गोरखनाथ मन्दिर के स्वरूप का जो खाका महन्त दिग्वजयनाथ तैयार किया था महन्त अवेद्यनाथ ने उसे पूर्ण किया।

उन्होंने कहा कि मध्यकाल में इस पीठ ने अनेक झंझावट झेले है। विदेशी आक्रान्ताओं का यह मन्दिर शिकार हुआ लेकिन महन्त दिग्विजयनाथ ने इसके पुराने वैभव को प्राप्त किया और महन्त अवेद्यनाथ महाराज ने उसे और भव्य स्वरूप दिया।

Tags:    

Similar News