अटल बिहारी वाजपेयी को देखने के लिए दिल्ली रवाना हुए योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरूवार को अपने सभी पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों को छोड़ कर अखिल भारतीय आर्युविज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को देखने;

Update: 2018-08-16 13:23 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरूवार को अपने सभी पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों को छोड़ कर अखिल भारतीय आर्युविज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को देखने दिल्ली रवाना हो गये। 

समूचे उत्तर प्रदेश मेंवाजपेयी के जल्द स्वस्थ होने के लिये प्रार्थना की जा रही है। गोरखपुर गये श्री योगी अपने दिन भर के कार्यक्रमों को निरस्त कर लखनऊ के लिये रवाना हो गये जहां से वह नई दिल्ली रवाना होंगे। इस बीच मुख्यमंत्री के साथ आज होने वाली सभी बैठकें निरस्त कर दी गयी हैं। 

इस बीच पूर्व प्रधानमंत्री की दीर्घायु और अच्छे स्वास्थ्य के लिये राज्य के अलग अलग क्षेत्रों में प्रार्थना की जा रही है। श्री वाजपेयी के कर्मक्षेत्र लखनऊ के बडे हनुमान मंदिर के अलावा कानपुर,अयोध्या,इलाहाबाद और वाराणसी में स्थित विभिन्न पूजास्थलों पर प्रार्थना सभाओं का दौर जारी है। 

योगी ने मीडिया को जारी बयान में कहा कि वाजपेयी पिछले सात दशकों में देश के सबसे बडे राजनेता रहे हैं। बलरामपुर लोकसभा सीट से पहली बार जीत अर्जित करने के बाद वाजपेयी ने लखनऊ को चुना और यहां से 1991 से लेकर 2009 के बीच लगातार पांच बार विजय हासिल कर एक कीर्तिमान स्थापित किया। उन्होने कहा कि सर्वाधिक लोकप्रिय नेता के जल्द स्वस्थ होने की दुआ समूचा देश कर रहा है। 

Full View

Tags:    

Similar News