नोएडा : इस्कॉन मंदिर में आज राधाष्टमी के उपलक्ष्य पर श्रद्धालुओ की उमड़ी भीड़

उत्तर प्रदेश के नोएडा सेक्टर 33 इस्कॉन मंदिर में आज राधाष्टमी के उपलक्ष्य पर श्रद्धालुओ की भीड़ उमड़ी। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के 15 दिन बाद राधाष्टमी के अवसर नोएडा इस्कॉन मंदिर सजधज कर तैयार होता है जहां सुबह से विदेशी भक्तों सहित हजारों की संख्या में पूजा के लिए भीड़ बढ़ती रहती है;

Update: 2025-08-31 08:55 GMT

इस्कॉन मंदिर में राधा बनकर आई युवतियां ने किया नाट्य रूपांतरण, तालियों से गूंजा भवन

नोएडा। उत्तर प्रदेश के नोएडा सेक्टर 33 इस्कॉन मंदिर में आज राधाष्टमी के उपलक्ष्य पर श्रद्धालुओ की भीड़ उमड़ी।

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के 15 दिन बाद राधाष्टमी के अवसर नोएडा इस्कॉन मंदिर सजधज कर तैयार होता है जहां सुबह से विदेशी भक्तों सहित हजारों की संख्या में पूजा के लिए भीड़ बढ़ती रहती है।

नोएडा इस्कॉन मंदिर परिसर में महिलाओं द्वारा विभिन्न प्रकार के सुगंधित फूलों से मालाएं तैयार की जाती है जो राधाष्टमी आरती के समय श्रीकृष्ण और राधा जी को पहनाई जाती हैं इसके बाद श्रद्धालुओं के लिए महाप्रसाद का आयोजन होता है।

आरती के उपरांत इस्कॉन मंदिर में राधा बनकर आई युवतियां रास लीलाओं का मंचन करती हैं इस दृश्य के नाट्य रूपांतरण से मौजूद हजारों श्रद्धालु नृत्य करने लगते हैं परिसर भक्ति गीत और तालियां से गूंज उठता है।

इस आयोजन के तहत सुरक्षा के मद्देनजर सीसीटीवी सहित पुलिस प्रशासन की मौजूदगी रहती है। मंदिर के आस पास यातायात सुचारू रखने में यातायात पुलिस द्वारा सहयोग किया जाता है।

Full View

Tags:    

Similar News