निवेश को लेकर यीडा सिंगल विंडो सिस्टम को बेहतर बनाने में जुटा

उद्यमियों को त्वरित तरीके से उद्योग लगाने के लिए सभी औपचारिक प्रक्रिया यीडा कार्यालय से कराने का प्रयास;

Update: 2022-12-27 03:53 GMT

ग्रेटर नोएडा। यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र में बढ़ते निवेष को लेकर प्राधिकरण उद्यमियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने का प्रयास कर रहा है। इसी कड़ी में प्राधिकरण के सीईओ ने महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। उद्यमियों के लिए चल रहे सिंगल विंडो सिस्टम को और प्रभावी बनाने के लिए यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण नई पहल शुरू की है। उद्योगों को त्वरित तरीके से अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) मुहैया के लिए संबंधित विभाग के दफ्तर अपने आफिस में खुलवाएगा। इससे एनओसी और जल्द मिल सकेगी। इसके लिए यमुना प्राधिकरण ने शासन को पत्र लिखा है।

प्रदेश में उद्यमियों के लिए सिंगल विंडो सिस्टम लागू है। उद्यमी अपनी इकाई शुरू कराने के लिए संबंधित पोर्टल पर आवेदन करता है। इसके लिए जो भी जरूरी एनओसी की जरूरत होती है, वह संबंधित विभाग के पास पहुंच जाती है। तय समय में विभाग को एनओसी जारी करना पड़ता है। लेकिन इस काम में भी हीलाहवाली देखने को मिलती है। यमुना प्राधिकरण इस काम को और तेज कराने की जुगत में है। प्राधिकरण संबंधित विभागों के दफ्तर अपने आफिस में खुलवाने की तैयारी में है। इससे काम और सरल और सहज तरीके से हो सकेगा। उद्योगों के लिए स्टांप शुल्क, प्रदूषण प्रमाण पत्र, अग्निशमन विभाग, बिजली कनेक्शन समेत तमाम काम कराने पड़ते हैं।

यमुना प्राधिकरण का प्रयास है कि इन सभी विभागों के दफ्तर उनके खुल जाएं। अगर ये सभी यहां पर आ जाएंगे तो काम और आसानी से हो सकेंगे। कम समय में उद्यमियों को सारी प्रक्रिया पूरी हो सकेगी। दफ्तर खोलने जो भी जरूरत पड़ेगी, यमुना प्राधिकरण को उसको पूरा करेगा। प्राधिकरण ने इसका प्रस्ताव प्रदेश सरकार को भेज दिया है।

यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि सिंगल विंडो सिस्टम को और प्रभावी और कारगर बनाया जाएगा। उद्यमियों से संबंधित विभागों का प्राधिकरण में दफ्तर खुलने से काम जल्दी होगा। इसके लिए शासन को पत्र भेजा गया है। शासन की दिशा निर्देश के तहत आगे बढ़ा जाएगा।

Full View

Tags:    

Similar News