येदियुरप्पा ने किया कर्नाटक में सबसे कम दिन मुख्यमंत्री रहने का रिकार्ड अपने नाम
कर्नाटक में सबसे छोटे कार्यकाल तीन दिन के लिए मुख्यमंत्री के तौर पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता बी एस येदियुरप्पा का नाम आज रिकार्ड में दर्ज हो गया
By : एजेंसी
Update: 2018-05-19 18:10 GMT
बेंगलुरु। कर्नाटक में सबसे छोटे कार्यकाल तीन दिन के लिए मुख्यमंत्री के तौर पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता बी एस येदियुरप्पा का नाम आज रिकार्ड में दर्ज हो गया।
येद्दियुरप्पा ने 17 मई को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी और इसके तीसरे दिन आज ही उन्हें विधानसभा में बहुमत साबित करना था, लेकिन उन्होंने सदन में सम्बोधन के दौरान ही अपने इस्तीफे की घोषणा कर दी।
बाद में येद्दियुरप्पा ने राज्यपाल वजूभाई वाला को अपना त्यागपत्र सौंप दिया, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया।