यासीन मलिक श्रीनगर जेल से रिहा
जम्मू एवं कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (जेकेएलएफ) के प्रमुख मुहम्मद यासीन मलिक को श्रीनगर केंद्रीय कारागार से छह दिनों बाद रविवार को रिहा कर दिया गया;
By : एजेंसी
Update: 2018-04-08 23:00 GMT
श्रीनगर। जम्मू एवं कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (जेकेएलएफ) के प्रमुख मुहम्मद यासीन मलिक को श्रीनगर केंद्रीय कारागार से छह दिनों बाद रविवार को रिहा कर दिया गया। पिछले रविवार को हुई शोपियां मुठभेड़ के बाद मलिक को हिरासत में ले लिया गया था और बाद में उन्हें जेल भेज दिया गया था।
शोपियां मुठभेड़ में 13 आतंवादियों, तीन जवानों और चार नागरिकों सहित 20 लोगों की मौत हो गई थी।