यामहा ने टेक्नीशियनों व स्पेयर पार्टस मैनेजर के लिए एनजीपी का आयोजन
इस साल एनटीजीपी के 9वें संस्करण में देशभर से टेक्नीशियन की श्रेणी में 2493 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया;
ग्रेटर नोएडा। इंडिया यामहा मोटर प्राइवेट लिमिटेड ने सूरजपुर प्लांट में नेशनल टेक्नीशियन ग्रैंड प्रिक्स (एनटीजीपी) व नेशनल पार्ट्स मैनेजर ग्रैंड प्रिक्स (एनपीजीपी) का आयोजन किया। प्रतियोगिता का उद्देश्य समस्याओं से निपटने व ग्राहकों को बेहतर सपोर्ट देने के कौशल से युक्त बेहतरीन टेक्नीशियनों को तैयार करना है। इस साल एनटीजीपी के 9वें संस्करण में देशभर से टेक्नीशियन की श्रेणी में 2493 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
एनटीजीपी के विजेता टेक्नीशियन को 2020 में जापान में यामहा मोटर कंपनी (वाईएमसी) में आयोजित होने वाले वर्ल्ड टेक्नीशियंस ग्रैंड प्रिक्स में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा। यामहा मोटर इंडिया सेल्स प्राइवेट लिमिटेड के सीनियर वाइस प्रेसीडेंट, स्ट्रेटजी एंड प्लानिंग रविंदर सिंह ने कहा कि आज सूरजपुर प्लांट में एनटीजीपी के आयोजन की हमें खुशी है। प्रतियोगिता में हर साल बढ़ते प्रतिभाग के साथ संवदेनशीलता को अनुभव करने के यामहा के ग्लोबल कॉरपोरेट अभियान के अनुरूप ब्रांड ने न केवल अपने ग्राहकों बल्कि अपने कर्मचारियों को शानदार अनुभव दिया है।
यामहा का लक्ष्य है कि ग्राहकों को न केवल शानदार उत्पाद दिए जाएं, बल्कि उन्हें शानदार आप्टर सेल्स सर्विस भी मिले। एनपीजीपी व सर्विस एडवाइजर जैसी प्रतियोगिताओं के जरिए ब्रांड ने एक बार फिर वर्षो से अर्जित ज्ञान व अनुभव से समझौता किए बिना विश्व स्तरीय उत्पाद एवं सेवा देने के वादे को लेकर प्रतिबद्धता जताई है। इस अवसर पर वर्ड टेक्निकल ग्रांड पिक्स में सांत्वना पुरस्कार पाने वाले शेख ताजीम पश्चिम बंगाल को सम्मानित किया गया।