शी जिनपिंग दूसरी बार चुने गए चीन के राष्ट्रपति
चीन की पार्लियामेंट ने आज सर्वसम्मति ने शी जिनपिंग को देश का राष्ट्रपति चुन लिया;
By : एजेंसी
Update: 2018-03-17 11:26 GMT
बीजिंग। चीन की पार्लियामेंट ने आज सर्वसम्मति ने शी जिनपिंग को देश का राष्ट्रपति चुन लिया। राजधानी बीजिंग स्थित ग्रेट हॉल ऑफ द पीपुल्स में पत्रकार भी शी जिनपिंग के फिर से चीन के राष्ट्रपति चुने जाने के प्रत्यक्षदर्शी गवाह बने।
सदन सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी के प्रतिनिधियों से भरा हुआ था। इसलिए शी जिनपिंग को दोबारा चुने जाने पहले से ही प्रबल संभावनाएं थी।
इससे पहले रविवार को चीन की पार्लियामेंट ने संविधान में संशोधन करके राष्ट्रपति के कार्यकाल की सीमा को खत्म कर दिया था। इसका सीधा अर्थ है कि शी जिनपिंग जब तक चाहे चीन के राष्ट्रपति बने रह सकते हैं।