व्रतियों ने स्नान ध्यान कर भगवान सूर्य की आराधना की
नहाय-खाय के अनुष्ठान के साथ मंगलवार से शहर में चार दिवसीय छठ महापर्व का आगाज हो गया;
नोएडा। नहाय-खाय के अनुष्ठान के साथ मंगलवार से शहर में चार दिवसीय छठ महापर्व का आगाज हो गया। मंगलवार सुबह व्रतियों ने स्नान ध्यान कर भगवान सूर्य की आराधना की। भक्तों ने इससे पहले पूजा घरों व छठ में प्रयोग होने वाले सामानों की साफ- सफाई की। आज खरना का विधान पूरा किया जाएगा। वहीं, बाजारों में खरीदारी के लिए लोग परिवार सहित पहुंचने लगे हैं।
नहाय खाय के दिन भक्तों ने पूजा अर्चना के बाद लौकी की सब्जी व चावल सहित अन्य प्रसाद को तैयार किया। भगवान को भोग लगाकर प्रसाद को सभी में बांटा गया। वहीं, व्रतियों ने छठ गीतों के बीच प्रसाद के लिए गेहूं व चावल को धो कर सुखाया। छठ सूर्य देवता की आराधना का पर्व है। इसमें खरना के उत्सव से लेकर अर्घ्य देने तक आसपास के लोग व परिजन सभी उपस्थित होते हैं। छठ पर्व के दौरान कुछ खास अवसरों जैसे प्रसाद बनाते समय, अर्घ्य देने जाते समय, अर्घ्य दान के समय और घाट से घर लौटते समय पूरे भक्ति भाव से लोकगीत गाए जाते हैं। चार दिवसीय छठ के दूसरे दिन खरना है।
आज व्रती दिनभर उपवास कर शाम में सूर्यास्त के बाद भगवान भास्कर का ध्यान करेंगे। फिर उन्हें खीर व रोटी का भोग लगाएंगे। पूजा अर्चना के बाद व्रती इसे ग्रहण करेंगे और इसके बाद उसे प्रसाद स्वरूप वितरण करेंगी। इसी दिन से व्रतियों का 36 घटे का निर्जला उपवास शुरू हो जाएगा। ये पर्व सुहागिन महिलाएं पति और बच्चों की लंबी उम्र और सुख शांति के लिए रखती हैं।
स्टेडियम में तैयारी तेज
वहीं, व्रताधारियों के लिए स्टेडियम के अलावा कई अन्य स्थानों पर कृतिम घाट बनाने की प्रक्रिया को तेज कर दिया है। साफ-सफाई के बाद स्टेडियम में तैयार घाट में गंगा जल भरा जाएगा।
इसके अलावा आसपास पंडाल की व्यवस्था भी की जाएगी। ताकि व्रताधारी रातभर घाट के पास ही रूक सके। इसके अलावा पूजा अर्चना के लिए भी विशेष तौर पर तैयारी की जा रही है। आयोजकों ने बताया घाट का निर्माण अंतिम चरण में है।