यूथ ओलंपिक : महिला पहलवान सिमरन ने जीता रजत

 भारतीय महिला पहलवान सिमरन ने तीसरे युवा ओलंपिक खेलों में रविवार को कुश्ती के 43 किग्रा फ्री स्टाइल वर्ग में देश के लिये रजत पदक जीता;

Update: 2018-10-14 15:01 GMT

ब्यूनस आयर्स। भारतीय महिला पहलवान सिमरन ने तीसरे युवा ओलंपिक खेलों में रविवार को कुश्ती के 43 किग्रा फ्री स्टाइल वर्ग में देश के लिये रजत पदक जीता।

सिमरन को कुश्ती में महिलाओं की 43 किग्रा फ्री स्टाइल वर्ग के फाइनल में अमेरिका की एमिली शिल्सन ने 11-6 से पराजित किया जिससे भारतीय पहलवान को रजत से संतोष करना पड़ा। सिमरन वर्ष 2017 के कैडेट वर्ल्ड चैंपियनशिप में 40 किग्रा वर्ग में कांस्य पदक जीत चुकी हैं जबकि शिल्सन ने इसी वर्ष कैडेट विश्व चैंपियनशिप में 43 किग्रा का स्वर्ण जीता था। 

भारत का युवा ओलंपिक खेलों में यह पांचवां रजत पदक है जबकि उसके खाते में तीन स्वर्ण भी आये हैं। इस बीच भारत की पुरूष और महिला फाइव ए साइड हाॅकी टीमों ने फाइनल में प्रवेश कर पदक पक्का कर दिया है। भारत युवा ओलंपिक की हाॅकी प्रतियोगिता में पहली बार हिस्सा ले रहा है।

Tags:    

Similar News