वायुसेना के लापता एएन-32 विमान का मलबा मिला

असम के जोरहाट से उड़ान भरने के बाद लापता हुए वायुसेना के एएन-32 विमान का मलबा आठ दिन बाद आज अरुणाचल प्रदेश के पश्चिमी सियांग जिले के लिपो गाँव से 16 किलोमीटर दूर मिला;

Update: 2019-06-11 18:42 GMT

नयी दिल्ली । असम के जोरहाट से उड़ान भरने के बाद लापता हुए वायुसेना के एएन-32 विमान का मलबा आठ दिन बाद आज अरुणाचल प्रदेश के पश्चिमी सियांग जिले के लिपो गाँव से 16 किलोमीटर दूर मिला है। 

वायुसेना ने आज एक ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उसने बताया कि तलाश अभियान में जुटे एमआई-17 हेलिकॉप्टर ने लापता हुये एएन-32 विमान का मलबा खोजा है। लिपो गाँव से 16 किलोमीटर दूर टाटो तहसील के उत्तर-पूर्व में समुद्र तल से 12 हजार फुट की ऊँचाई पर विमान का मलबा देखा गया है। 

जोरहाट से तीन जून को दोपहर बाद 12.25 बजे उड़ान भरने वाला एएन-32 विमान अरुणाचल प्रदेश के पश्चिमी सियांग जिले में स्थित मेचुका एडवांस लैंडिंग ग्राउंड जा रहा था। रास्ते में अपराह्न एक बजे के करीब संबद्ध एजेंसियों से विमान का संपर्क टूट गया। विमान में चालक दल के आठ सदस्य और पाँच अन्य वायुसैनिक सवार थे। 

वायुसेना ने बताया “अब विमान में सवार लोगों के बारे में जानकारी हासिल करने और यदि कोई बचा है तो उसकी पुष्टि की कोशिश की जा रही है।”

Full View

Tags:    

Similar News