देश की थोक महंगाई मार्च में बढ़कर 3.18 फीसदी
देश की थोक मूल्यों पर आधारित वार्षिक महंगाई दर मार्च में बढ़कर 3.18 फीसदी हो गई;
By : एजेंसी
Update: 2019-04-15 13:26 GMT
नई दिल्ली । थोक मूल्यों पर आधारित मुद्रास्फीति की दर मौजूदा वर्ष में मार्च के दौरान बढ़कर 3.18 प्रतिशत दर्ज की गयी है।
सरकार के सोमवार को यहां जारी आंकड़ों में बताया गया है कि फरवरी में थोक मुद्रास्फीति की दर 2.93 प्रतिशत रही थी।
इससे पिछले वर्ष फरवरी में यह आंकड़ा 2.74 प्रतिशत था।
मौजूदा वित्त वर्ष में बिल्ड अप मुद्रास्फीति की दर 3.18 प्रतिशत रही है।