अमृतसर से चलती ट्रेन में चाकू मार कर किया घायल
अमृतसर से दरभंगा जा रही जननायक एक्सप्रेस में बोगी में चढ़ने को लेकर हुये विवाद में एक यात्री को चाकू मार कर घायल कर दिया गया।;
कुशीनगर । अमृतसर से दरभंगा जा रही जननायक एक्सप्रेस में बोगी में चढ़ने को लेकर हुये विवाद में एक यात्री को चाकू मार कर घायल कर दिया गया।
राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के सूत्रों ने आज बताया कि 15212 जननायक एक्सप्रेस शनिवार देर रात पनियहवा स्टेशन पहुंची। आधा घंटा तक ट्रेन खड़ी होने के चलते यात्री उतरकर घूमने लगे। अचानक जब ट्रेन चलने लगी तो बोगी में चढ़ने के लिए यात्रियों में होड़ मच गई। इसे लेकर यात्रियों में विवाद शुरू हो गया। बोगी के अंदर विवाद बढ़ गया, जो मारपीट में बदल गया।
इसी दरम्यान यात्री सुरेश राम निवासी हरिहरपुर थाना डुमरा जिला सीतामढ़ी पर बोगी में सवार एक यात्री ने चाकू से हमला कर घायल कर दिया। ट्रेन बगहां पहुंची तो घायल सुरेश को बिहार जीआरपी के सहयोग से साथी बगहां प्राथमिक अस्पताल में भर्ती कराया।