वेंस और रुबियो ने सर्जियो गोर को दी बधाई, भारत में संभाला अमेरिकी दूत का पद
अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने सार्वजनिक रूप से सर्जियो गोर को बधाई दी है
नई दिल्ली में पहले दिन सर्जियो गोर बोले- भारत-अमेरिका साझेदारी को और गहरा करेंगे
- ट्रंप प्रशासन की विदेश नीति को आगे बढ़ाने का संकल्प
- अमेरिकी दूतावास की तस्वीरों के साथ गोर का संदेश हुआ वायरल
- भारतीय-अमेरिकी समुदाय ने स्वागत किया, विशेषज्ञों ने कहा- भारत सबसे अहम साझेदार
वाशिंगटन। अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने सार्वजनिक रूप से सर्जियो गोर को बधाई दी है। सर्जियो गोर ने औपचारिक रूप से भारत में अमेरिका के नए राजदूत का पद संभाल लिया है। इन बधाइयों को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कार्यकाल में भारत–अमेरिका संबंधों में निरंतरता और तेजी का संकेत माना जा रहा है।
उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा, "राजदूत आपको बहुत बधाई, आप बेहतरीन काम करेंगे।" उन्होंने यह संदेश सर्जियो गोर के उस पोस्ट पर लिखा, जिसमें गोर ने नई दिल्ली स्थित अमेरिकी दूतावास में अपने पहले दिन की जानकारी दी थी।
वहीं, विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने भी अलग पोस्ट में अपनी शुभकामनाएं दीं और लिखा कि आप बहुत अच्छा काम करेंगे।
ये संदेश उस समय आए जब सर्जियो गोर ने भारत पहुंचने और यहां अपना कार्यकाल शुरू करने की घोषणा की। अपने बयान में उन्होंने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की विदेश नीति को आगे बढ़ाने और भारत–अमेरिका साझेदारी को मजबूत करने की बात कही।
सर्जियो गोर ने लिखा, "नमस्ते। आज नई दिल्ली स्थित अमेरिकी दूतावास में मेरा पहला दिन है। इस समर्पित टीम का हिस्सा बनकर मुझे गर्व महसूस हो रहा है और मैं राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की प्राथमिकताओं को आगे बढ़ाने तथा भारत-अमेरिका संबंधों को और गहरा करने के लिए काम शुरू करने को उत्सुक हूं।"
उन्होंने यह भी कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप के नेतृत्व में दोनों देशों के भविष्य को लेकर वह बेहद आशावादी हैं।
सर्जियो गोर की पोस्ट के साथ अमेरिकी दूतावास की कई तस्वीरें भी साझा की गईं। इनमें वे दूतावास के कर्मचारियों से मिलते हुए और कर्मचारियों को संबोधित करते हुए नजर आए। तस्वीरों में अमेरिकी और भारतीय झंडे भी साफ दिखाई दिए।
उनके भारत पहुंचते ही नीति विशेषज्ञों और भारतीय-अमेरिकी समुदाय में इस पर खूब चर्चा हुई। कई लोगों ने उनके पहले संदेश के लहजे और शब्दों की सराहना की।
भारतीय-अमेरिकी निवेशक और टिप्पणीकार आशा जडेजा मोटवानी ने इसे बहुत अच्छी खबर बताया। उन्होंने लिखा कि अमेरिका के राजदूत सर्जियो गोर दिल्ली पहुंच चुके हैं और सबसे पहले उन्होंने यही काम किया। उन्होंने अमेरिका और भारत, दोनों देशों की टीमों को बधाई दी और कहा कि यह एक शानदार शुरुआत है।
रक्षा मामलों के वरिष्ठ विश्लेषक डेरेक जे ग्रॉसमैन ने भी एक्स पर लिखा कि भारत में राष्ट्रपति ट्रंप के नए राजदूत पूरे जोश के साथ काम शुरू कर रहे हैं। उन्होंने सर्जियो गोर के इस बयान का जिक्र किया कि भारत से ज्यादा जरूरी साझेदार कोई नहीं है।