दुबई एयर शो के दौरान भारत का लड़ाकू विमान तेजस क्रैश, जमीन से टकराते ही विमान में आग लग गई
दुबई एयर शो में भारतीय वायु सेना का तेजस विमान दुर्घटनाग्रस्त;
दुबई एयर शो के दौरान तेजस लड़ाकू विमान क्रैश, जमीन के टकराने से लगी आग
दुबई एयर शो के दौरान भारत का लड़ाकू विमान क्रैश
जमीन से टकराते ही विमान में आग लग गई
नई दिल्ली: दुबई में प्रतिष्ठित एयर शो के दौरान शुक्रवार को एक बड़े हादसे में भारतीय वायु सेना का स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस दुर्घटनाग्रस्त हो गया। अभी विमान के पायलट के बारे में जानकारी नहीं मिल पायी है। भारतीय वायु सेना के प्रवक्ता ने यहां बताया कि दुबई एयर शो के दौरान वायु सेना का एक तेजस विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। उन्होंने कहा कि दुर्घटना के बारे में ब्योरा एकत्र किया जा रहा है और जानकारी मिलने पर साझा की जायेगी।
रिपोर्टों के अनुसार दुर्घटना दोपहर दो बजकर दस मिनट के करीब हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार विमान के गिरते ही उसमें आग लग गयी और धुंए का गुब्बार उठ गया।
तेजस भारत में निर्मित पहला लड़ाकू विमान है जिसे हिन्दुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड ने बनाया है।