मेक्सिको में बड़ा हादसा : पटरी से उतरी ट्रेन, 13 लोगों की मौत
दक्षिणपूर्वी मेक्सिको के निज़ांडा के पास रविवार को एक यात्री ट्रेन पटरी से उतरकर गहरी खाई में गिर गई। ट्रेन में कुल 241 यात्री और नौ चालक दल सवार थे। हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई;
निज़ांडा के पास ट्रेन खाई में गिरी, बचाव अभियान जारी
- ओक्साका गवर्नर ने दी जानकारी, नौसेना और पुलिस राहत कार्य में जुटी
- राष्ट्रपति क्लाउडिया शिनबाम ने हादसे पर जताया दुख, पीड़ितों को मदद का आश्वासन
- 2023 में शुरू हुई रेल सेवा में बड़ा हादसा, डिब्बों से यात्रियों को निकाला गया
मेक्सिको सिटी। दक्षिणपूर्वी मेक्सिको के निज़ांडा के पास रविवार को एक यात्री ट्रेन पटरी से उतरकर गहरी खाई में गिर गई। ट्रेन में कुल 241 यात्री और नौ चालक दल सवार थे। हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई, जबकि 98 से अधिक लोग घायल हुए हैं।
नौसेना सचिवालय ने सोशल मीडिया पर जानकारी साझा करते हुए मृतकों की पुष्टि की। ओक्साका के गवर्नर सोलोमन जारा ने बताया कि ट्रेन मटियास रोमेरो नगरपालिका की ओर जा रही थी, तभी यह दुर्घटना हुई। बचाव दल ने रस्सियों और विशेष उपकरणों की मदद से डिब्बों में फंसे यात्रियों को निकालने का अभियान शुरू किया।
राष्ट्रपति क्लाउडिया शिनबाम ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया और एक्स हैंडल पर लिखे पोस्ट में कहा कि सभी सरकारी राहत एजेंसियों को तुरंत मौके पर भेजा गया है। उन्होंने गवर्नर को निर्देश दिया है कि पीड़ित यात्रियों को हरसंभव सहायता दी जाए।
गवर्नर ने कहा, “राज्य नागरिक सुरक्षा और जोखिम प्रबंधन विभाग, यातायात पुलिस और एम्बुलेंस कर्मी नौसेना सचिवालय के समन्वय से राहत कार्य में लगे हुए हैं।”
गौरतलब है कि इस रेल सेवा की शुरुआत वर्ष 2023 में हुई थी। फिलहाल यह ट्रेन सलीना क्रूज बंदरगाह से कोएट्ज़ाकोल्कोस तक लगभग 290 किलोमीटर का सफर करती है।