अमेरिका पर फूटा चीन का गुस्सा, विदेश मंत्री बोले- 'एक देश दुनिया का जज होने का दावा नहीं कर सकता'
वेनेजुएला में अमेरिका के हमले और पूर्व राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को गिरफ्तार करने को लेकर चीन भड़का हुआ है
नई दिल्ली। वेनेजुएला में अमेरिका के हमले और पूर्व राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को गिरफ्तार करने को लेकर चीन भड़का हुआ है। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन च्येन ने कहा कि चीन यूएन चार्टर और अंतर्राष्ट्रीय न्याय के बुनियादी सिद्धांतों का मजबूती से बचाव करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के साथ काम करने के लिए तैयार है।
वहीं, चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने अमेरिका पर निशाना साधते हुए कहा कि हम नहीं मानते कि कोई भी एक देश दुनिया का पुलिसवाला बन सकता है या खुद को इंटरनेशनल जज होने का दावा कर सकता है।
वेनेजुएला में अचानक हुए बदलावों को लेकर विदेश मंत्री वांग यी ने कहा, "हम कभी नहीं मानते कि कोई भी देश दुनिया का पुलिसवाला बन सकता है, और न ही हम इस बात से सहमत हैं कि कोई भी देश खुद को इंटरनेशनल जज होने का दावा कर सकता है। चीन हमेशा ताकत के इस्तेमाल या धमकियों का विरोध करता है। इसके साथ ही एक देश की मर्जी को दूसरे पर थोपने का विरोध करता है।"
चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन च्येन ने कहा, "चीन, वेनेजुएला के खिलाफ अमेरिका के खुलेआम बल प्रयोग की निंदा करता है। यह अंतर्राष्ट्रीय कानून और अंतर्राष्ट्रीय संबंधों में बुनियादी नियमों का गंभीर उल्लंघन करता है, वेनेजुएला की संप्रभुता का उल्लंघन करता है और लैटिन अमेरिका और कैरिबियन क्षेत्र में शांति और सुरक्षा के लिए खतरा है।"
उन्होंने आगे कहा कि चीन पार्टियों से वेनेजुएला के स्वतंत्र रूप से विकास का रास्ता चुनने के अधिकार का सम्मान करने और वेनेजुएला में स्थिरता और व्यवस्था वापस लाने के लिए काम करने की अपील करता है।
इस संबंध में संयुक्त राष्ट्र ने इमरजेंसी बैठक बुलाई। चीन ने इस बैठक का समर्थन किया।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, "चीन वेनेजुएला पर अमेरिकी सैन्य हमलों पर चर्चा करने के लिए इमरजेंसी मीटिंग करने के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का समर्थन करता है। चीन यूएनएससी को अपने मैंडेट के अनुसार सही भूमिका निभाने का भी समर्थन करता है। चीन यूएन चार्टर और अंतर्राष्ट्रीय न्याय के बुनियादी सिद्धांतों का मजबूती से बचाव करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के साथ काम करने के लिए तैयार है।"