दुनिया का सबसे सक्रिय किलाएवा ज्वालामुखी फटा, 1,700 लोगों को हटाया गया 

दुनिया के सबसे सक्रिय ज्वालामुखी में से एक किलाएवा ज्वालामुखी फटने से क्षेत्र के करीब 1,700 लोगों को इलाके को छोड़कर जाने को मजबूर होना पड़ा

Update: 2018-05-04 16:42 GMT

होनोलूलू। दुनिया के सबसे सक्रिय ज्वालामुखी में से एक किलाएवा ज्वालामुखी फटने से क्षेत्र के करीब 1,700 लोगों को इलाके को छोड़कर जाने को मजबूर होना पड़ा।

     

हवाई ज्वालामुखी ऑब्जर्वेटरी ने गुरुवार को ज्वालामुखी फटने की पुष्टि की, जिससे लीलानी प्रभावित हुआ है। अधिकारियों ने निवासियों से पास के समुदाय केंद्र में शरण लेने को कहा है।

हवाई नेशनल गार्ड लोगों को निकालने व सुरक्षा में मदद कर रहा है।

इस द्वीप पर कई झटकों के बाद ज्वालामुखी में विस्फोट हुआ है। अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण का कहना है कि इसका वेग रिक्टर पैमाने पर अधिकतम पांच मापा गया है।

Full View

Tags:    

Similar News