विश्व कप : इंग्लैंड ने भारत के सामने रखा 338 रनों का लक्ष्य
इंग्लैंड ने यहां एजबेस्टन मैदान पर आज खेले जा रहे आईसीसी विश्व कप-2019 के 38वें मैच में भारत के सामने जीत के लिए 338 रनों का लक्ष्य रखा;
By : एजेंसी
Update: 2019-06-30 19:01 GMT
बर्मिघम। इंग्लैंड ने यहां एजबेस्टन मैदान पर आज खेले जा रहे आईसीसी विश्व कप-2019 के 38वें मैच में भारत के सामने जीत के लिए 338 रनों का लक्ष्य रखा।
मेजबान इंग्लैंड ने पूरे 50 ओवर खेलने के बाद सात विकेट पर 337 रनों का स्कोर बनाया।
टीम के लिए जॉनी बेयरस्टो ने 111, बेन स्टोक्स ने 79, जेसन रॉय ने 66 और जोए रूट ने 44 रनों का योगदान दिया।
बेयरस्टो ने 109 गेंदों की शतकीय पारी में 10 चौके और छह छक्के लगाए।
भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने पांच और कुलदीप यादव तथा जसप्रीत बुमराह ने एक-एक विकेट लिया।