जीएसटी के लिए देशभर में होगा वर्कशॉप का आयोजन : कैप्टन अभिमन्यु

हरियाणा के वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने कहा, हरियाणा में यदि किसी भी व्यक्ति को जीएसटी के क्रियान्वन से किसी भी प्रकार की समस्या आ रही है तो सरकार और आबकारी एवं कराधान विभाग सहयोग के लिए तैयार है;

Update: 2017-06-27 20:46 GMT

चण्डीगढ़। हरियाणा के वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि हरियाणा में यदि किसी भी व्यक्ति को वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) के क्रियान्वन से किसी भी प्रकार की समस्या आ रही है तो प्रदेश सरकार और आबकारी एवं कराधान विभाग सहयोग के लिए तैयार है।

हरियाणा विजन-2030 दस्तावेज के लोकार्पण के उपरांत पत्रकारों के सवालों के जवाब में उन्होंने कहा कि एक जुलाई से देश में लागू होने जा रहे जीएसटी के लिए देशभर में 8 से 10 हजार वर्कशॉप का आयोजन किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि वह संसद के सेंट्रल हॉल में जीएसटी पर होने वाले कार्यक्रम में जीएसटी काउंसिल का सदस्य और वित्त मंत्री के नाते पहुंचेंगे इसके अलावा मुख्यमंत्री भी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे।

कांग्रेस के कई नेताओं के जीएसटी का विरोध के संबंध में पूछे गए प्रश्र के उत्तर में वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु कहा कि कांग्रेस के जिन नेताओं को एतराज और आपत्ति है तो वे कांग्रेस से जीएसटी काउंसिल में आने वाले सदस्यों से चर्चा करके अपनी शंका दूर करें।

उन्होंने कहा कि जीएसटी को कांग्रेस ने समर्थन किया है और सर्वसम्मति से बिना वोटिंग के जीएसटी पारित हुआ था इसमें कांग्रेस का सकारात्मक सहयोग भी मिला है।

Tags:    

Similar News