क्षमता निर्माण के लिये कार्यशाला का आयोजन

सीबीएसई द्वारा रिसोर्स पर्सन्स की नियुक्ति के लिये षिक्षक शिक्षकाओं को किया जा रहा निपुण;

Update: 2023-01-22 04:26 GMT

जेवर। प्रज्ञान पब्लिक स्कूल में शनिवार को कैपेसिटी बिल्डिग प्रोग्राम विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें सीबीएसई के सीओई नोएडा के तत्वाधान में शिक्षक शिक्षकाओं को नई शिक्षा नीति के अनुरूप अपडेट करने की जानकारी प्रदान की गई।

प्रज्ञान पब्लिक स्कूल जेवर की प्रधानाचार्या दीप्ति शर्मा ने बताया कि क्षमता निर्माण कार्यक्रम विषय की विषेशज्ञ डा0 मुक्ता मिश्रा उप प्रधानाचार्या डीपीएस सिद्धार्थ विहार ने शिक्षकों व शिक्षकाओं को संबोधित करते हुये बताया कि देष में नई शिक्षा नीति के द्वारा शिक्षा के क्षेत्र परम्परागत रटना शिक्षण विधि से निजात दिलाकर एवं क्रांतकारी परिवर्तन लाकर उसे वैष्विक स्तर पर शीर्ष स्थान दिलाना है।

ज्ञान के क्षेत्र में भारत को एक महाशक्ति बनाना ही नई शिक्षा नीति का उददेष्य है। इस दौरान उन्होंने ब्लूम टैक्सनाॅमी के अनुसार स्मरण, समझ, प्रयोग, विष्लेषण संष्लेषण एवं मूल्यांकन के विविध पहलुओं को क्रियाकलापों के माध्यम से विस्तार से जानकारी प्रदान की।

कार्यशाला में 34 विधालयों के शिक्षक शिक्षकाओं ने भाग लिया। कार्याशाला में प्रशिक्षित षिक्षक षिक्षकाओं को मूल्यांकन के बाद रिसोर्स पर्सन के रूप में नियुक्ति दी जायेगी।

Full View

Tags:    

Similar News