निर्वाचन से जुड़ी तकनीकियों पर कार्यशाला

एरो नेट के संबंध में कार्यशाला न्यू सर्किट हाउस, सिविल लाइन, रायपुर में आयोजित की गई। .....;

Update: 2017-04-04 13:16 GMT

रायपुर। एरो नेट के संबंध में कार्यशाला न्यू सर्किट हाउस, सिविल लाइन, रायपुर में आयोजित की गई। जिसमें मुख्य रूप से मतदाताओं के नाम जोड़ने, विलोपित करने, संशोधन आदि के संबंध में तकनीकी-सॉफ्टवेयर  संबंधी इस प्रशिक्षण में जानकारी दी गई। प्रत्येक जिले से उप जिला निर्वाचन अधिकारी, तकनीकी स्टॉफ एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी उपस्थित हुए।

कार्यशाला की शुरुआत में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी निधि छिब्बर ने वर्तमान में प्रचलित प्रक्रिया तथा एरो नेट के संबंध में तथा डॉ. कुशल पाठक, डायरेक्टर आईटी द्वारा एरो नेट के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। उनके द्वारा राज्य में प्रचलित वर्तमान सॉफ्टवेयर की जानकारी ली गई तथा नेशनल वोटर सर्विस पोर्टल की जानकारी दी गई।

पुनीत ग्रोवर, प्रोग्रामर के द्वारा एरो नेट को विस्तृत रूप से तकनीकी पहलुओं को बताया गया। उक्त एरो नेट साफ्टवेयर की हैंड्स आन ट्रेनिंग भी उपस्थित अधिकारी/तकनीकी स्टॉफ को दी गई। प्रशिक्षण के अंत में चर्चा के दौरान अधिकारी एवं तकनीकी स्टॉफ के प्रश्नों के सवालों का जवाब आयोग के अधिकारियों द्वारा दिया गया तथा उनके सुझाव लिए गए। उक्त प्रशिक्षण में संतोष कुमार दुबे, अवर सचिव एवं मुख्य निर्वाचन पदाधकारी कार्यालय के अधिकारी एवं तकनीकी स्टॉफ के सदस्य तथा राष्ट्रीय स्तर के मास्टर ट्रेनर भी उपस्थित थे।

Tags:    

Similar News