श्रमिक समाज ने देश के विकास में बड़ी भूमिका निभाई: मोदी

 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस के मौके पर कामगारों को सलाम करते हुये कहा कि श्रमिक समाज ने देश के विकास में बड़ी भूमिका निभाई है;

Update: 2017-05-01 13:14 GMT

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस के मौके पर कामगारों को सलाम करते हुये कहा कि श्रमिक समाज ने देश के विकास में बड़ी भूमिका निभाई है।

 मोदी ने ट्वीट किया, “आज, श्रमिक दिवस के अवसर पर हम भारत के विकास में अनगिनत कामगारों के दृढ़ संकल्प और कठोर परिश्रम काे सलाम करते है। श्रमेव जयते!” प्रधानमंत्री ने गुजरात और महाराष्ट्र के स्थापना दिवस के मौके पर दोनों राज्यों को शुभकामनाएं दी।

एक अन्य ट्वीट में  मोदी ने आदि शंकराचार्य को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उनका ‘दर्शन और शिक्षा हमेशा के लिए अनमोल है’। उन्होंने कहा, “भारतीय समाज में संतों का दीर्घकालिक योगदान रहा है।

I pay my tributes to the venerable Adi Shankaracharya, whose philosophy & teachings are invaluable forever.

— Narendra Modi (@narendramodi) May 1, 2017

हम उनके सकारात्मक प्रभाव का आनंद उठा रहे हैं। ” प्रधानमंत्री ने कहा, “ आज संत  रामानुजाचार्य पर डाक टिकट जारी किए जाने से संबंधित एक कार्यक्रम में हिस्सा लूूंगा। उनके बहुमूल्य विचारों से आज भी लोग प्रभावित होते हैं। ”

Later today will join a programme to release a stamp on Sant Shri Ramanujacharya, whose rich thoughts continue to influence many.

— Narendra Modi (@narendramodi) May 1, 2017

Tags:    

Similar News