कौशांबी में पिकअप वाहन की चपेट में आकर कामगार की मृत्यु
उत्तर प्रदेश में कौशांबी के कोखराज क्षेत्र में शनिवार को प्रयागराज - कानपुर राष्ट्रीय राज मार्ग पर तेज रफ्तार पिकअप वाहन की चपेट में आकर एक कामगार की मृत्यु हो गयी।;
By : एजेंसी
Update: 2020-08-29 12:11 GMT
कौशांबी । उत्तर प्रदेश में कौशांबी के कोखराज क्षेत्र में शनिवार को प्रयागराज - कानपुर राष्ट्रीय राज मार्ग पर तेज रफ्तार पिकअप वाहन की चपेट में आकर एक कामगार की मृत्यु हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि भरवारी नगर पालिका पानी टंकी निवासी रमजान अली (70) ताला चाबी बनाने का काम करता था । वह सुबह साइकिल से कोखराज की ओर से जा रहा था। इस बीच प्रयागराज- कानपुर मार्ग पर कसियापश्चिम गांव के सामने तेज रफ्तार पिकअप ने उसकी साइकिल में टक्कर मार दी।
इस हादसे में रमजान अली की मौके पर ही मृत्यु हो गयी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने पिकअप को कब्जे में ले लिया है। चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस चालक के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर उसकी तलाश कर रही हैं।