श्रमिक स्पेशल ट्रेन में मजदूर की मृत्यु,शव भेजा गोरखपुर
उत्तर प्रदेश श्रमिक स्पेशल ट्रेन में मजदूर की मृत्यु,शव भेजा गोरखपुरमें पूर्वोत्तर रेलवे के गोण्डा जंक्शन पर आयी श्रमिक स्पेशल ट्रेन में एक श्रमिक की मृत्यु हो गई,जिसका शव गोरखपुर भेज दिया गया है;
By : एजेंसी
Update: 2020-05-22 23:10 GMT
गोण्डा। उत्तर प्रदेश श्रमिक स्पेशल ट्रेन में मजदूर की मृत्यु,शव भेजा गोरखपुरमें पूर्वोत्तर रेलवे के गोण्डा जंक्शन पर आयी श्रमिक स्पेशल ट्रेन में एक श्रमिक की मृत्यु हो गई,जिसका शव गोरखपुर भेज दिया गया है।
नगर मैजिस्ट्रेट वंदना त्रिवेदी ने शुक्रवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि झांसी से गोरखपुर जा रही श्रमिक स्पेशल ट्रेन में 45 वर्षीय राम लखन निषाद की तबीयत बिगड़ने के कारण मृत्यु हो गयी । वह गोरखपुर जिले के रामपुर इलाके का रहने वाला था ।
उन्होनें बताया कि शव गोण्डा स्टेशन पर उतरवाकर उसे कोविड के संदेह को लेकर प्रोटोकॉल के साथ शव वाहन से गोरखपुर भिजवा दिया।