ट्रक पलटने से मजदूर की मौत
मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले में एक मिनी ट्रक पलटने से एक मजदूर की मौत हो गई। हादसे में तीन लोग घायल हैं;
By : एजेंसी
Update: 2017-06-29 16:32 GMT
जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले में एक मिनी ट्रक पलटने से एक मजदूर की मौत हो गई।
हादसे में तीन लोग घायल हैं।
पाटन पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि कल शाम शाहपुरा से कटंगी जा रहे एक मिनी ट्रक चालक के लापरवाही पूर्वक चलते हुए ट्रक खैरी गांव के पास पलट गया।
हादसे में चार घायलों को शासकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिसमें कूडन निवासी बंटी कोल (19) को डाक्टरों ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने आरोपी चालक को हिरासत में लेते हुए मामला दर्ज कर लिया है।