यातायात के लिए बने कार्य योजना : बैजल
दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल द्वारा 11 पायलट कॉरिडोर पर यातायात सुधारने के लिए शुरू किया अभियान के अंतर्गत यातायात पुलिस, लोक निर्माण विभाग, यूटीपैक;
नई दिल्ली। दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल द्वारा 11 पायलट कॉरिडोर पर यातायात सुधारने के लिए शुरू किया अभियान के अंतर्गत यातायात पुलिस, लोक निर्माण विभाग, यूटीपैक, निगम निकाय और अन्य एजेंसियां विभिन्न चैक प्वाइंट पर काम कर रहे हैं।
इसमें सड़कों का सुधार, फुटओवर ब्रिज का निर्माण, पार्किंग सुविधाओं का विकासए बस टर्मिनल की शिफ्टिंग, कट का खोलना अथवा बंद करना, रोड पर डिवाडर का निर्माण, सैंट्रलवर्ज पर आयरन ग्रिल लगाना, रोड को चौड़ा करना, वाउंड्रीवाल का स्थानांतरण, कूड़ाघर का स्थानांतरण, हटाना, फुटपाथ की उंचाई बढ़ाना, पैदल यात्रियों और टूव्हीलर के लिए अंडरपास बनाए जा रहे हैं।
उपराज्यपाल को अधिकारियों ने बताया कि एनडीएमसी ने अरविन्दो चौक पर सड़क में सुधार का कार्य खत्म कर लिया है। इसी प्रकार अधचिनी टी प्वाइंट के पास स्लिप रोड और अंधेरिया मोड़ का काम लोक निर्माण विभाग ने पूरा कर लिया है। बदरपुर महरौली रोड पर सड़क के दोनों ओर से बस स्टाप को प्रस्तावित स्थान पर स्थानांतरित कर दिया गया है।
कुछ स्थानों पर जर्सी बैरियर भी लगा दिए गए हैं। रोहतक रोड़ पर अतिक्रमण को हटाने के लिए नियमित रूप से अभियान चलाए जा रहे हैं। सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशन के सामने बने बस स्टाप को स्थानांतरित करने के लिए डीटीसी ने अनापत्ति प्रमाण पत्र दे दिया है। अधिकारियों ने बताया कि कुछ स्थानों पर दिशासूचक लगा दिए हैं और पेड़ों की छंटाई का काम पूरा हो गया है। पटेल रोड के बारे में बताया गया कि नगर निगम और यातायात पुलिस संयुक्त अभियान चला रही है और कई जगह अतिक्रमण हटाया है। इसके अलावा माइक्रोसरफेशिंग, लेन मार्किग, जैबरा क्रासिंग की रि.पेंटिंग का काम और फुटपाथ की मरम्मत, कर्बस्टोन आदि का काम पूरा किया जाएगा। विकास मार्ग पर अतिक्रमण और अनधिकृत पार्किंग हटाई जा रही है।
उपराज्यपाल ने रानी झांसी फ्लाईओवर के बनने के बाद ईदगाह से तीस हजारी कोर्ट की ओर बढ़ते यातायात के बारे में अपनी चिंता जाहिर की और इस पर एक कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन और पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन की ओर जाने वाले यातायात पर एक टास्क फोर्स बनाई है जो विक्रेताओं, दुकानों द्वारा किए गए अतिक्रमण और अनधिकृत पार्किंग को हटाने के लिए काम कर रही है। टास्क फोर्स बेहतर यातायात प्रबंधन सुनिश्चित करने के लिए पार्किंग स्थानों, प्रवर्तन, इंजीनियरिंग और नियमितिकरण के उपायों का संज्ञान भी ले रही है।