पारदर्शिता के साथ किया जा रहा है एनआरसी में सुधार का कार्य: राजनाथ

गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि असम में राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (एनआरसी) में सुधार कार्य उच्चतम न्यायालय की निगरानी में पारदर्शिता तथा सतर्कता के साथ किया जा रहा है;

Update: 2018-07-22 16:57 GMT

नयी दिल्ली।  गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि असम में राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (एनआरसी) में सुधार कार्य उच्चतम न्यायालय की निगरानी में पारदर्शिता तथा सतर्कता के साथ किया जा रहा है और इसमें सभी लोगों को अपनी बात करने का पूरा अवसर दिया जाएगा।

 सिंह ने आज इस संबंध में यहां जारी एक बयान में कहा,“असम में एनआरसी में सुधार का कार्य 15 अगस्त 1985 के असम समझाते आलोक में की जा रही है। यह प्रक्रिया उच्चतम न्यायालय के आदेश के अनुसार एवं उसकी निगरानी में चल रही है। मैं सभी को आश्वस्त कराना चाहता हूं कि इस कार्य को पूरी तरह से पारदर्शी तरीके से एवं सतर्कता के साथ किया जा रहा है। इसमें हर स्तर पर सभी लोगों को सुनने का पूरा अवसर दिया गया है।”

उन्होंने कहा कि यह प्रक्रिया कानून के अनुसार पूरी की जा रही है और इस प्रक्रिया को आगे भी इसी प्रकार से किया जायेगा। सरकार का प्रयास यह सुनिश्चित करना है कि हर व्यक्ति को न्याय और सम्मान मिले तथा कानून के तहत सबको पर्याप्त अवसर उपलब्ध हो।

Full View

Tags:    

Similar News