लेखपाल प्रोजेक्ट मैनेजर के रूप में करें कार्य : डीएम

  जिलाधिकारी ब्रजेश नारायण सिंह कलेक्ट्रेट जिले के सभी लेखपालों के साथ बैठक कर उन्हें अपने दायित्व व कार्यों की जिम्मेदारी से अवगत कराया;

Update: 2018-05-29 14:45 GMT

ग्रेटर नोएडा।  जिलाधिकारी ब्रजेश नारायण सिंह कलेक्ट्रेट जिले के सभी लेखपालों के साथ बैठक कर उन्हें अपने दायित्व व कार्यों की जिम्मेदारी से अवगत कराया।

डीएम ने कहा जिला प्रशासन में लेखपाल का पद एक महत्वपूर्ण कड़ी है। वे अपने अपने क्षेत्र में प्रोजेक्ट मैनेजर के रूप में अपने कार्य को अंजाम दें ताकि जिला प्रशासन का संदेश जन-जन तक पहुंचे और राजस्व संबंधी विभिन्न कार्यक्रमों का लाभ सरकार की मंशा के अनुरूप समस्त पात्र लाभार्थियों को मिल सके।

जिलाधिकारी ने कहा कि लेखपालों के साथ प्रत्येक माह  बैठक कर उनके कार्यों की समीक्षा की जाएगी। उनके सामने जो कठिनाई आ रही होंगी उनका भी निराकरण किया जाएगा। लेखपाल शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने में भी महत्वपूर्ण रोल अदा कर सकते हैं। वे सभी अपने अपने क्षेत्र में सक्रिय रहे, छोटी से छोटी घटना को गंभीरता के साथ लें और उसकी सूचना उच्च स्तरीय अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से दे, ताकि जनपद की कानून एवं शांति व्यवस्था और अधिक सुदृढ़ बन सके।

जिलाधिकारी ने कहा कि वर्तमान में तालाबों का जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यकरण, ग्रामों में खेल के मैदानों का डेवलपमेंट अभियान चलाकर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार आईजीआरएस एवं श्रावस्ती मॉडल में भी उनके द्वारा बड़े स्तर पर कार्यवाही सुनिश्चि की जाए और जनता की समस्याओं के निराकरण करने में तत्परता का परिचय दिया जाए ताकि सरकार के इन दोनों महत्वपूर्ण कार्यक्रमों का पब्लिक को सीधा एवं आसानी के साथ लाभ प्राप्त हो सके।

 जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया कि लेखपालों के पास जनसामान्य के विभिन्न प्रकार के सत्यापन के दस्तावेज प्राप्त होते हैं । अत: उन्हें भी तत्परता दिखाते हुए जनता को सीधा लाभ पहुंचाया जाए। लेखपाल अपने अपने क्षेत्र में जन सामान्य की समस्याओं को निस्तारण करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे, ताकि सरकार का संदेश गांव गांव तक सीधे पहुंच सके। बैठक में जिला प्रशासन के सभी अधिकारी मौजूद थे। 

Full View

Tags:    

Similar News