गुजरात में पुराने मकान का हिस्सा गिरने से महिला की मौत
गुजरात के भावनगर शहर के खारीगेट इलाके में आज एक पुराने मकान का हिस्सा गिर जाने से एक महिला की मौत हो गयी;
By : एजेंसी
Update: 2018-03-31 17:02 GMT
भावनगर। गुजरात के भावनगर शहर के खारीगेट इलाके में आज एक पुराने मकान का हिस्सा गिर जाने से एक महिला की मौत हो गयी।
पुलिस ने बताया कि यह घटना शहर के खारीगेट इलाके में हुई। मलबे के नीचे दबी महिला लाखुबेन ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।