अवैध शराब बिक्री रोकने के लिए महिलाओं ने खोला मोर्चा

मुरादनगर खोड़ा मे हुए शराब कांड के बाद अब जगह जगह अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ लोग एकजुट होते दिख रहे है और बोल रहे है कि कही ऐसा कांड हमारे यहां न हो जाए इसलिए महिलाएं और बच्चों ने मुरादनगर के;

Update: 2018-03-17 13:48 GMT

गाजियाबाद। मुरादनगर खोड़ा मे हुए शराब कांड के बाद अब जगह जगह अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ लोग एकजुट होते दिख रहे है और बोल रहे है कि कही ऐसा कांड हमारे यहां न हो जाए इसलिए महिलाएं और बच्चों ने मुरादनगर के प्रीतविहार कॉलोनी में पुलिस की मिलीभगत से चल बिक्री हो रही अवैध शराब के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

अवैध शराब के धंधे को बंद कराने की मांग को लेकर महिलाओं ने जमकर हंगामा कर प्रदर्शन किया। प्रीत विहार कॉलोनी में रहने वाले लोगों ने पिछले दिनों जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर खुलेआम बिक रही अवैध शराब की ब्रिकी बंद कराने की मांग की थी। इसके बाबजूद भी कॉलोनी में शराब की ब्रिकी बंद नहीं हुई। अवैध शराब की ब्रिकी के खिलाफ कॉलोनी की महिला एकत्र हुई और जमकर हंगामा करना शुरू कर दिया।

महिलाओं ने जिस स्थान पर अवैध शराब की बिक्री होती है, वहां पर प्रदर्शन किया। महिलाओं का कहना था कि पुलिस की सरपस्ती में प्रीत विहार कॉलोनी में खुलेआम धड़ल्ले से अवैध शराब की बिक्री हो रही है। शाम होते ही अवैध शराब बेचने वाले के मकान के सामने शराब खरीदने वालों की लाइन लग जाती है। शराब पीकर लोग आती-जाती महिलाओं के साथ छेड़छाड़ व अभद्रता करते हैं।

Full View

Tags:    

Similar News