महिला फुटबॉल : स्वीडन को हराकर नीदरलैंड विश्व कप फाइनल में
नीदरलैंड्स ने स्वीडन को 1-0 से हराकर महिला फुटबाल विश्व कप के फाइनल में जगह बना ली;
By : एजेंसी
Update: 2019-07-04 13:23 GMT
लियोन (फ्रांस)। नीदरलैंड्स ने स्वीडन को 1-0 से हराकर महिला फुटबाल विश्व कप के फाइनल में जगह बना ली है। मैच का फैसला अतिरिक्त समय में हुआ। समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक दूसरी बार विश्व कप में खेल रही यूरोपीयन चैम्पियन नीदरलैंड्स की टीम अजेय रहते हुए सेमीफाइनल में पहुंची थी जबकि स्वीडन को ग्रुप स्तर पर अमेरिका के हाथों 0-2 के हार मिली थी।
निर्धारित समय तक कोई गोल नहीं होने के बाद नीदरलैंड्स और स्वीडन का मुकाबला अतिरिक्त समय में चला गया। पहले एक्स्ट्रा टाइम पीरियड में नीदरलैंड्स की जैकी ग्रोएनेन ने गोल करते हुए नीदरलैंड्स को 1-0 से आ कर दिया।