महिलाओं ने शराब की दुकान में की तोड़फोड़
मध्यप्रदेश के गुना जिले में शराब की दुकान बंद करने की मांग कर रही महिलाओं ने एक शराब दुकान में तोड़फोड़ करते हुए वहां मौजूद शराबियों को भी खदेड़ दिया;
By : एजेंसी
Update: 2017-07-10 14:39 GMT
गुना। मध्यप्रदेश के गुना जिले में शराब की दुकान बंद करने की मांग कर रही महिलाओं ने एक शराब दुकान में तोड़फोड़ करते हुए वहां मौजूद शराबियों को भी खदेड़ दिया।
तोड़फोड़ की शिकायत पर पुलिस ने करीब 31 महिलाअों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार करते हुए बाद में मुचलके पर छोड़ दिया।
बमौरी थाना पुलिस सूत्रों ने बताया कि ग्राम रामपुर में कल शाम आदिवासी महिलाओं ने एकत्रित होकर गांव की शराब दुकान में बोतलें तोड़ दीं।
दुकान बंद करने की मांग कर रही इन महिलाओं ने वहां शराब पीने आए बहुत से लोगों को भी डंडे और लाठियों के दम पर खदेड़ दिया।
शराब ठेकेदार ने पुलिस में मामला दर्ज कराया, जिसके बाद पुलिस ने 30 से भी ज्यादा महिलाओं को गिरफ्तार कर मुचलके पर छोड़ दिया।