सशिमं में मनाया गया महिला दिवस
सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खरोरा में अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर विद्यालय के प्राचार्य अश्वनी पाटकर ने प्रार्थना स्थल पर भैया /बहनों को नारी की महिमा;
खरोरा। सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खरोरा में अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर विद्यालय के प्राचार्य अश्वनी पाटकर ने प्रार्थना स्थल पर भैया /बहनों को नारी की महिमा , त्याग समर्पण व उनके अभूतपूर्व योगदान के बारे में बताया।
हर क्षेत्र में नारी आज पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर राष्ट्र को विकास की ओर ले जा रहा है द्य हम सब को भी नारी का आदर सम्मान करना चाहिए । जो हमारी भारतीय संस्कृति में सदियों से चली आ रही है ।
भैया सुशांत नशीने कक्षा 9वी ने अपनी कविता द्वारा नारी महिमा का सुंदर चित्रण किया। बहन लिशु वर्मा कक्षा अष्टम ने अपने भाषण में नारी की शक्ति, समाज , उपलब्धियों को बड़े सुंदर ढंग से प्रस्तुत किया । अंत में प्राचार्य द्वारा नारी शक्ति का आदर सम्मान करते रहने के लिए सभी भैया/ बहनों को संकल्प कराया गया ।