मध्यप्रदेश में महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले में एक महिला ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली;

Update: 2018-04-30 14:49 GMT

जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले में एक महिला ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। 

पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि शहपुरा थाना क्षेत्र में कैथरा मोहल्ला निवासी श्रीमति जीरा बाई (35) ने घर में कल फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह घटना सामाने आने के बाद महिला का अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। 

वहीं घमापुर थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में घायल कांचघर निवासी नंदू सिंह कुशवाहा (59) की अस्पताल उपचार के दौरान मौत हो गई। थाना संजीवनी नगर में कछपुरा भेडाघाट अप ट्रैक के बाहर एक अज्ञात नवजात शिशु का शव मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये प्रकरण दर्ज कर विववेचना में लिया गया।

Full View

Tags:    

Similar News