महिला ने पारिवारिक कलह से तंग आकर की आत्महत्या
बिहार में नवादा जिले के नगर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर मुहल्ला में आज एक महिला ने पारिवरिक कलह से तंग आकर आत्महत्या कर ली।;
By : एजेंसी
Update: 2017-11-15 13:29 GMT
नवादा। बिहार में नवादा जिले के नगर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर मुहल्ला में आज एक महिला ने पारिवरिक कलह से तंग आकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि मिर्जापुर मुहल्ला निवासी मालती देवी (25) ने सुधीर माहोरी के साथ करीब डेढ़ वर्ष पूर्व प्रेम विवाह किया था।
मालती कुछ दिनों से पारिवारिक कलह से परेशान चल रही थी और इसी को लेकर उसने आज गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
घटना के बाद से सुधीर फरार है। सूत्रों ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है।पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।