उत्तराखंड सांस्कृतिक समिति के होली मिलन समारोह में महिला मंडलियों ने जमाया रंग
उत्तराखंड सांस्कृतिक समिति ने सेक्टर गामा-1 स्थित गौरी शंकर मंदिर में होली मिलन एवं होलिका दहन कार्यक्रम आयोजित किया गया;
ग्रेटर नोएडा। उत्तराखंड सांस्कृतिक समिति ने सेक्टर गामा-1 स्थित गौरी शंकर मंदिर में होली मिलन एवं होलिका दहन कार्यक्रम आयोजित किया गया। गौरतलब है कि विगत दो-तीन वर्षों से कोरोना महामारी के कारण उपजे हालातों के चलते होली मिलन कार्यक्रम भव्य रूप से आयोजित नहीं हो पाया था।
परन्तु इस बार बेहतर हालात होने के बाद समिति ने गौरी शंकर मंदिर में होली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया। इस बार समिति के सदस्यों की मांग पर होली मिलन कार्यक्रम में विभिन्न सेक्टरों की महिला मण्डलियों द्वारा होली पर आधारित गीतों की सांस्कृतिक प्रतियोगिता रखी गयी थी।
जिनमे सेक्टर अल्फा-2 की महिला मण्डली विजेता बनी जबकि सेक्टर 36 की महिला मण्डली उप विजेता रही। इसके साथ ही बच्चों का डांस कम्पटीशन भी रखा गया था। इसके साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले सभी बच्चों को भी सम्मानित किया गया।
होलिका दहन के साथ साथ उत्तराखंड के पारंपरिक बाध्य यंत्रों में होली गीतों पर महिलाओ व पुरुषों ने सामूहिक लोक नृत्य किया और एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाये दी व मिष्ठान वितरण किया।
समिति के अध्यक्ष जीपीएस रावत ने बताया कि इस साल पहली बार होली मिलन समारोह में महिला मंडलियों का कार्यक्रम शामिल किया गया, जो रोचक रहा।