उम्रदराज होने पर महिलाएं ज्यादा सशक्त होती हैं : हेलेना बोनहैम

ब्रिटिश अभिनेत्री हेलेना बोनहैम कार्टर ने अपने और अपने प्रेमी के बीच उम्र का 21 साल का अंतर होने के बारे में खुलकर बोला है।;

Update: 2019-11-04 17:28 GMT

लॉस एंजेलिस । ब्रिटिश अभिनेत्री हेलेना बोनहैम कार्टर ने अपने और अपने प्रेमी के बीच उम्र का 21 साल का अंतर होने के बारे में खुलकर बोला है। 'फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके' के मुताबिक, फिल्मकार टिम बर्टन से दो बच्चों बिली (16) और नेल (11) की 53 वर्षीय मां हेलेना इन दिनों 32 वर्षीय लेखक राय डैग होमबो को डेट कर रही है और वह उम्र के फासले को लेकर चिंतित नहीं हैं।

फिल्म 'फाइट क्लब' की अभिनेत्री ने कहा, "हर कोई अपनी क्षमता व गति से उम्रदराज होता है। मेरे प्रेमी अविश्वसनीय रूप से परिपक्व हैं। युवा शरीर में वह एक पुरानी आत्मा की तरह हैं, मैं इससे ज्यादा भला और क्या चाह सकती हूं।"

उन्होंने कहा, "लोग उम्रदराज महिलाओं से थोड़ा डरते हैं, लेकिन वह ऐसे नहीं हैं। महिलाएं उम्रदराज होने पर काफी सशक्त हो सकती हैं।"

Full View

Tags:    

Similar News