महिला एवं बाल विकास विभाग में संचालित योजनाओं की कलेक्टर ने की समीक्षा
ला पंचायत सभाकक्ष में महिला एवं बाल विकास विभाग की परियोजना अधिकारियों और सुपरवाइजरों की बैठक लेकर विभागीय कामकाज की समीक्षा करते हुये;
बेमेतरा। जिला पंचायत सभाकक्ष में महिला एवं बाल विकास विभाग की परियोजना अधिकारियों और सुपरवाइजरों की बैठक लेकर विभागीय कामकाज की समीक्षा करते हुये कलेक्टर श्री कावरे ने परियोजना अधिकारियों को निर्देशित किया कि विभागीय योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन कर कार्यो में प्रगति लायें।
इस अवसर पर जिला पंचायत के सी.ई.ओ. एस. आलोक, कार्यक्रम अधिकारी राजेन्द्र कश्यप, सहायक संचालक मनोज सिन्हा, परियोजना अधिकारी एवं पर्यवेक्षक उपस्थित थे।मिजल्स-रूबैला टीकाकरण अभियान में सहभागिता निभाने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं से कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों में प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, मुख्यमंत्री अमृत दुध वितरण योजना, नोनी सुरक्षा योजना एवं मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, रेडी टू ईट गर्म भोजन, महतारी जतन योजना, का क्रियान्वयन बेहतर ढंग से करे।
जिला कार्यक्रम अधिकारी और परियोजना अधिकारी को निर्देशित किया कि महिला जागृति शिविर आयोजित करें तथा इसकी सूचना जनप्रतिनिधियों को भी दें।
बाल संदर्भ योजना के तहत कुपोषित बच्चों को कुपोषण से मुक्ति दिलाने और अपग्रेड करने का कार्य किया जा रहा है। जिला चिकित्सालय स्थित पोषण पुनर्वास केंद्र भेजकर सैकड़ों बच्चों को लाभान्वित किया गया है। कुपोषण दूर करने के लिए जिले के 60 अधिकारियों की आंगनबाड़ी केन्द्रवार ड्यूटी लगाई गई है।