खेत से महिला का शव बरामद
बिहार में समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के खेरबन गांव में खेत से पुलिस ने आज एक महिला का शव बरामद किया।
By : एजेंसी
Update: 2019-12-13 16:45 GMT
समस्तीपुर । बिहार में समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के खेरबन गांव में खेत से पुलिस ने आज एक महिला का शव बरामद किया।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि ग्रामीणों की सूचना के आधार पर खेरबन गांव में खेत से एक महिला का शव बरामद किया गया है। शव की पहचान जिले के दलसिंहसराय थाना के जायजपट्टी मुहल्ला निवासी इंदू देवी (50)के रूप में की गयी है।
सूत्रों ने बताया कि मृतका इंदू देवी कल रात शौच के लिए घर से निकली थी।शव पोस्टमार्टम के लिये समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है।