भभुआ में महिला की गोली मारकर हत्या
बिहार में कैमूर जिले के भभुआ नगर थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 05 में अपराधियों ने एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी।
By : एजेंसी
Update: 2019-10-20 14:37 GMT
भभुआ । बिहार में कैमूर जिले के भभुआ नगर थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 05 में अपराधियों ने एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि वार्ड संख्या 05 निवासी सत्य नारायण प्रसाद की पत्नी सरिता देवी (35) कल रात अपने घर में सो रही थी तभी अपराधियों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी।
सूत्रों ने बताया कि हत्या के कारणों का तत्काल पता नही चल सका है। शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है।