दरभंगा में महिला डाक एजेंट से पांच लाख की लूट,आरोपी फरार
दरभंगा ! बिहार में दरभंगा जिले के नगर थाना क्षेत्र में आयकर चौराहा के निकट आज अपराधी डाक विभाग की महिला बीमा एजेंट से पांच लाख रुपये लूटकर फरार हो गये।;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-02-24 21:44 GMT
दरभंगा ! बिहार में दरभंगा जिले के नगर थाना क्षेत्र में आयकर चौराहा के निकट आज अपराधी डाक विभाग की महिला बीमा एजेंट से पांच लाख रुपये लूटकर फरार हो गये।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि इस सिलसिले में महिला बीमा एजेंट सुषमा कुमारी ने नगर थाना में एक प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि जब वह दरभंगा शहर के लालबाग मुहल्ला स्थित मुख्य डाकघर से पैसे लेकर दोनार चौक जा रही थी तभी आयकर चौराहा के निकट मोटरसाइकिल पर सवार दो अपराधी रुपये से भरा थैला छीनकर फरार हो गये। थैले में पांच लाख रुपये था।
इस बीच अनुमंडल पुलिस अधिकारी दिलनवाज हुसैन ने कहा कि प्रथमिकी दर्ज किये जाने के साथ ही अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। हालांकि अभी तक अपराधियों की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है।