सांप काटने से महिला की मौत
झारखंड के गोड्डा जिले में पथरगामा थाना क्षेत्र के डुमरिया गांव में सांप काटने से आज एक महिला की मौत हो गई;
By : एजेंसी
Update: 2019-07-19 00:54 GMT
गोड्डा। झारखंड के गोड्डा जिले में पथरगामा थाना क्षेत्र के डुमरिया गांव में सांप काटने से आज एक महिला की मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि डुमरिया गांव में महिला जमीन पर चटाई बिछाकर सोई थी। आज सुबह एक सांप ने उसे काट लिया। आनन-फानन में परिजनों ने उसे गोड्डा सदर अस्पताल मे भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
सूत्रों ने बताया कि सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। मृतका की पहचान डुमरिया गांव के ताला बाबू की पत्नी तलामय हांसदा के रूप में की गई है।